मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड : मुझे हीरो का ख़िताब देने वाले मिथुन दा नई पीढ़ी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे ; हीरो राजन कुमार
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित अवॉर्ड्स समारोह ’70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स’ के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड के लिए हीरो राजन कुमार ने उन्हें दिल से बधाई दी है और कहा कि लगभग 350 फिल्मों में मिथुन दा ने अपनी अदाकारी से देश विदेश में अपना नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के वह सही मायने में हकदार थे।”
नमस्ते बिहार सहित कई हिन्दी फिल्मों के हीरो राजन कुमार सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती को कभी नहीं भूल सकते जिन्होंने 2010 में बॉलीवुड हस्तियों के सामने राजन कुमार की विलक्षण अभिनय प्रतिभा को देख कर “हीरो ” का खिताब देकर सम्मानित किया था। तभी से लोग अभिनेता राजन कुमार को “हीरो राजन कुमार” के नाम से जानते और बुलाते हैं।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राजन कुमार सारी दुनिया मे चार्ली चैपलिन 2 और हीरो राजन कुमार के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बेहतरीन इंसान होने की बात कही और बताया कि अवॉर्ड के लिए जाते समय मिथुन दा ने जो कहा वह उनके बड़े इंसान होने का सबूत है उन्होंने कहा कि “इतनी बड़ी इज्जत, थैंक यू बोल सकता हूं भगवान को। जितनी तकलीफें उठाई भगवान ने शायद मुझे सूद के साथ उसे वापस कर दीं। मेरे रंग के कारण लोगों ने मुझे खूब ताने मारे। लोग राह चलते मुझे कालिया बुलाते थे। मैंने भगवान से कहा कि भगवान रंग तो नहीं बदल सकता। तो मैंने डांस करना शुरू किया, अपने पैरों को रुकने नहीं दिया। लोग मेरे रंग को भूल गए और मैं बन गया बंगाली बाबू।’
हीरो राजन कुमार ने मिथुन चक्रवर्ती की उन प्रेरणादायक बातों के बारे में बात की जिसमे मिथुन बोले कि आज यंग टैलेंट बहुत हैं, लेकिन उनके पास पैसों की कमी है। जैसे मेरे साथ था। मैं कहूंगा कि तुम हिम्मत मत हारना, सपना खूब देखना। खुद सो जाना पर सपने को सोने नहीं देना। क्योंकि अगर मैं बन सकता हूं तो सब बन सकते हैं।’
हीरो राजन कुमार ने कहा कि मिथुन दा के इन शब्दों को नई प्रतिभाओं को याद रखना चाहिए। वे सभी उनकी कही बातों से प्रेरित होते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि जब मिथुन दा को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड का एलान हुआ था तो उन्होंने कहा था कि कभी सोचा भी नहीं था कि फुटपाथ से निकला एक लड़का इतना बड़ा सम्मान प्राप्त कर सकता है। एक ऐसा व्यक्ति जो सचमुच कुछ नहीं था, जिसका कोई नाम नहीं था, उसने यह सब हासिल किया। मैं हमेशा अपने फैन्स और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों से यही कहता हूं, अगर मैं यह मुकाम बना सकता हूं तो आप भी यह हासिल कर सकते हैं।”
राजन कुमार ने कहा कि मुझे बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि मुझको “हीरो” का टाइटल देने वाले मिथुन चक्रवर्ती को इस सम्मानीय पुरूस्कार से नवाजा गया है। उनका काम, उनका स्टाइल उनकी बातें नई पीढ़ी को हमेशा इंस्पायर करती रहेंगी।