इंटरनेशनल वूमेंस डे पर हीरो राजन कुमार का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुंबई – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में हीरो राजन कुमार एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रिएट करने जा रहे हैं। उन्होंने सतारा से मुम्बई तक की यात्रा के दौरान 51 महिलाओं को एस नैपकिन बुके देकर सम्मानित किया। नाज़रे गांव से भोर और फिर पुणे से नवी मुंबई होते हुए चार्ली चैपलिन द्वितीय गोरेगांव मुम्बई आए और इस सफर के दौरान विशेष ग्रामीण महिलाओं को एस नैपकिन बुके देकर सम्मानित किया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक यह कार्यक्रम चला।
यंग एंटरप्रेन्योर मानसी गोरखनाथ पॉल एस नैपकिन बुके की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। फूल वाला बुके एक दो दिन में मुरझा जाता है मगर नैपकिन से बना हुआ बुके लंबे समय तक रहता है। कम से कम कीमत में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके। इसलिए कंपनी ने चार्ली चैपलिन द्वितीय को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
राजन कुमार ने एस नैपकिन बुके के ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक अनोखा कार्य किया है। 192 किलोमीटर के सफ़र की शुरुआत शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर के नागेश्वर मंदिर से की और मुम्बई के बागेश्वरी मंदिर तक यह सफर रहा,हीरो राजन कुमार का इस सफर में साथ दिया एस नैपकिन बुके के मोटीवेटर गोरखनाथ पोल ने।ओएमजी वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को इस अनोखे कीर्तिमान का डिटेल्स भेज दिया गया है।